Which bulb Will Glow Brighter Hindi (कोनसा बल्ब ज्यादा ग्लो करेगा?)


Which Bulb💡 will Glow Brighter 

40W or 60W  In Hindi

कोनसा बल्ब ज्यादा glow करेगा यह सवाल हमेशा हमारे दिमाग में आता है और इंटरव्यूज या फिर exam पूछा जाता है. इस सवाल को समजने के लिए हम 40W और 60W बल्ब्स का उदाहरण लेते है. एक बात हमेश याद रखिये इस सवाल का जवाब फिक्स नहीं है आपको दिए हुए सवाल को अछेसे समजना पडेगा और बादमे दिए हुए वैल्यूज की मदत से आपको कैलकुलेशन करना पडेगा. तभी बता पाएंगे कोनसा बल्ब ज्यादा glow करेगा लेकिन कुछ कंडीशन ऐसे भी जिसमे आप सर्किट को देखकर ही बता सकते है. इस पोस्ट में हम देखेंगे अगर दो बल्ब्स को सीरीज में कनेक्ट करेंगे तो कोनसा बल्ब ज्यादा glow करेगा.और अगर उन्ही बल्ब्स को पैरेलल में कनेक्ट करेंगे तो कोनसा बल्ब ज्यादा glow करेगा.

दोनों बल्ब्स की वोल्टेज रेटिंग सेम है इसीलिए हम  बता सकते है की सीरीज कनेक्शन  में 40W का बल्ब ज्यादा glow करेगा 60W से और पैरेलल कनेक्मेंशन  60W का बल्ब ज्यादा glow करेगा 40W से, लेकिन कैसे? इसके पीछे का कारण क्या है? वह हम आगे डिटेल में समजते है. इसीलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.


When Two Bulbs 40W And 60W Are Connected In Series

 ( जब हम दो बल्ब्स 40W और 60W को सीरीज में जोड़ेंगे)



समजो एक बल्ब 40W, 230V का है और दूसरा बल्ब 60W, 230V का है.जब हम यह सवाल देखते है तो बिना सोचे 60W बल्ब ज्यादा glow करेगा ऐसे बोल देते है लेकिन ऐसा नहीं है. अब हम अछेसे से समजते है, देखिये सीरीज कनेक्शन में जिस बल्ब का रेजिस्टेंस ज्यादा होगा वह बल्ब ज्यादा glow करेगा और जिस बल्ब में ज्यादा पॉवर लोस होगा वह बल्ब ज्यादा glow करेगा.बल्ब एक रेसिसटिव लोड है इसीलिए पॉवर लोस निकलाने के लिए निचे दिए गए फोर्मुलास का इस्तमाल करेंगे.

V=IR..........(1) ohms law 

P=VI.........(2)

P=I^2 R....(3)

P=V^2/R..(4)

पहले हम दोनों बल्ब का रेजिस्टेंस निकलते है.

यहाँ पर हम रेजिस्टेंस निकालने के चार नंबर का फार्मूला इस्तमाल करेंगे क्यूंकि की हमे वोल्टेज और पॉवर के बारे में पता है.


Resistance For 40W Bulb 

(40W बल्ब का रेजिस्टेंस)

P=40W, Voltage=230V

P=V^2/R=(230^2)/40

=(230*230)/40=1322.5 ओहम

Resistance For 60W Bulb 

(60W बल्ब का रेजिस्टेंस)

P=60W, Voltage=230V

P=V^2/R=(230^2)/60

=(230*230)/60=881.6666667 ओहम


हमें दोनों बल्ब्स का रेजिस्टेंस मिल गया, 40W बल्ब का रेजिस्टेंस है 1322.5 ओहम और 60W बल्ब का रेजिस्टेंस है 881.67 ओहम.अगर दोनों बल्ब्स के रेजिस्टेंस को कम्पेर करेंगे तो हम बता सकते है की कोनसा बल्ब ज्यादा glow करेगा. अब एक बात ध्यान में रखिये सीरीज कनेक्शन में दोनों बल्ब में से सेम करंट फ्लो होगा, यह कंडीशन सिर्फ सीरीज कनेक्शन के लिए है, पैरेलल कनेक्शन के लिए नहीं.

अब हम दोनों बल्ब्स के रेजिस्टेंस को add करके समकक्ष रेजिस्टेंस (equivalent resistance) निकालते है और बादमे दोनों बल्ब में होने वाला पॉवर लोस निकालेंगे.

R=R40+R60=1322.5+881.6666667

 =2204.166667 ओहम


Current Flow in Circuit 

(सर्किट में से बहने वाला करंट)

V=IR, I=V/R

 =230/2204.166667=0.104347826 Ampere 

दोनों बल्ब का पॉवर लोस निकालने के लिए हम फार्मूला नंबर चार और फार्मूला नंबर तिन दोनों का इस्तमाल कर सकते है.दोनों फोर्मुलास का answer आपको सेम ही मिलेगा.


P=I^2R

Power Loss For 40W Bulb 

(40W बल्ब का पॉवर लोस)

P=I^2R=(0.104347826^2)*1322.5

 =14.4W

Power Loss For 60W Bulb

 (60W बल्ब का पॉवर लोस)

P=I^2R=(0.104347826^2)*881.67

 =9.60W


P=V^2/R

यह फार्मूला इस्तमाल करने से पहले हमे दोनों बल्ब के अक्रॉस में कितना वोल्टेज है वह वोल्टेज डिवीज़न रुल (VDR) इस्तमाल करके निकलना पडेगा.

Voltage Across 40W Bulb 

V40=V*R40/R40+R60
       =230*1322.5/(1322.5+881.67)
       =137.99=138V

Voltage Across 60W Bulb 

V60=V*R60/R40+R60
       =230*881.67/(1322.5+881.67)
       =92V

अगर आपको रेसिस्टर के लिए CDR और VDR कैसे इस्तमाल करते है पता नहीं है तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है.

Power Loss For 40W Bulb 

(40W बल्ब का पॉवर लोस)

P=V^2/R=138^2/1322.5
  =14.4W

Power Loss For 60W Bulb 

(60W बल्ब का पॉवर लोस)

P=V^2/R=92^2/881.67
  =9.6W

जैसे की हमने सुरुवात में ही देखा था की जिस बल्ब का पॉवर लोस ज्यादा होगा वह बल्ब ज्यादा glow करेगा, 40W बल्ब का पॉवर लोस ज्यादा है इसीलिए 40W बल्ब ज्यादा glow करेगा 60W से और हम सीरीज कनेक्शन में यह भी बोल सकते है की जिस बल्ब का रेजिस्टेंस ज्यादा होगा वह बल्ब  ज्यादा glow करेगा जब वोल्टेज रेटिंग सेम होगी. अगर दोनों बल्ब की वोल्टेज रेटिंग सेम नहीं होगी तो हम डायरेक्टली देखकर नहीं बता सकते की कोनसा बल्ब ज्यादा glow करेगा.आपको फिर से सेम स्टेप्स का इस्तमाल करके कैलकुलेट करना पडेगा.


When Two Bulbs 40W And 60W Are Connected In Parallel 

 ( जब हम दो बल्ब्स 40W और 60W को पैरेलल में जोड़ेंगे)



अगर हम पैरेलल कनेक्शन की बात करे तो दोनों बल्ब्स के अक्रॉस में सेम वोल्टेज होता है और दोनों बल्ब्स में से बहने वाला करंट अलग अलग होता है.

हमने सीरीज कनेक्शन में दोनों बल्ब्स का रेजिस्टेंस निकला था.

40W बल्ब का रेजिस्टेंस

R40=1322.5 ओहम

60W बल्ब का रेजिस्टेंस

R60=881.67 ओहम

पैरेलल सर्किट में equivalent रेजिस्टेंस निकालने के लिए दोनों रेजिस्टेंस का numerator में multiplication

और denominator में addition करनी पड़ती है.

R=(R60*R40)/(R60+R40)

R=(1322.5*881.67)/(1322.5+881.67)

R=529.0012 ओहम


अब हम दोनों बल्ब में से  होने वाला पॉवर लोस को  निकालते है. उससे पहले हमें दोनों बल्ब्स में फ्लो होने वाला करंट निकालना पडेगा.

Total Current Flow In Circuit

I=230/529.0012

 =0.434781622


आप दोनों बल्ब्स में से फ्लो होने वाला करंट दो तरीकेसे निकाल सकते है. उनमेसे पहिला तरीका  थोडा डिफिकल्ट है और दूसरा तरीका आसान है.


☝पहिला तरीका-Current Division Rule 

40W बल्ब में बहने वाला करंट

I40=I*R60/(R40+R60)

     =(0.434781622*881.67)/(1322.5+881.67)

     =0.173920 Amp

60W बल्ब में बहने वाला करंट

I60=I*R40/(R40+R60)

     =(0.434781622*1322.5)/(1322.5+881.67)

     =0.26086 Amp


✌दूसरा तरीका -P=VI

I40=P/V=40/230

     =0.1739Amp

I60=P/V=60/230

     =0.26086Amp


P=I^2R

Power Loss For 40W Bulb (40W बल्ब का पॉवर लोस)

P=I^2R=(0.173920^2)*1322.5

 =40W

Power Loss For 60W Bulb (60W बल्ब का पॉवर लोस)

P=I^2R=(0.26086^2)*881.67

 =60W


P=V^2/R

Power Loss For 40W Bulb (40W बल्ब का पॉवर लोस)

P=V^2/R=(230^2)/1322.5

 =40W

Power Loss For 60W Bulb (60W बल्ब का पॉवर लोस)

P=V^2/R=(230^2)/881.67

 =60W

पैरेलल कनेक्शन में 60W बल्ब में  ज्यादा पॉवर लोस हो रहा है इसीलिए 60W का बल्ब ज्यादा glow करेगा 40W बल्ब से. ऐसा इसीलिए क्यूंकि 40W बल्ब का रेजिस्टेंस ज्यादा है और 60W बल्ब का रेजिस्टेंस कम है इसके कारण 60W बल्ब में से ज्यादा करंट बहेगा और ज्यादा पॉवर लोस होगा. और हम यह भी कह सकते है की पैरेलल कनेक्शन में जिस बल्ब का wattage ज्यादा होगा वह बल्ब ज्यादा glow करेगा, यह कंडीशन तभी valid है जब वोल्टेज सेम होगा.


यह भी पढ़े 👇

resistor क्या है?

inductor क्या है?

capacitor क्या है?


इस पोस्ट में हमने देखा Which bulb Will Glow Brighter 40W or 60W? कोनसा बल्ब ज्यादा glow करेगा 40W or 60W और उसके पीछे का कारण क्या है.अगर दो बल्ब सीरीज में कनेक्ट होंगे और वोल्टेज रेटिंग सेम होगी तो 40W का बल्ब ज्यादा glow करेगा और अगर दो बल्ब पैरेलल में कनेक्ट होंगे और वोल्टेज रेटिंग सेम होगी तो 60W का बल्ब ज्यादा glow करेगा.अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो कमेंट में जरुर लिखिए और कोई सुजाव होगा तो भी लिखिए ||धन्यवाद🙏||

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ