इलेक्ट्रिकल मोटर्स का इस्तमाल इंडस्ट्रीज में इस्तमाल किये जाने वाली मशीन्स के अंदर किया जाता है, हमारे घर में इस्तमाल किये जाने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अंदर किया जाता है जैसे फैन, मिक्सर और रेल्वे में मोटर्स का इस्तमाल किया जाता है. लेकिन सभी जगह पर हम एक ही मोटर इस्तमाल नहीं कर सकते क्यूंकि की किसी जगह पर जादा स्पीड की जरुरत होती है तो किसी जगह पर हाई टार्क की जरुरत होती है.
इलेक्ट्रिकल मोटर इलेक्ट्रिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में बदल देती है वह मैकेनिकल एनर्जी रोटेटिंग मोशन या फिर लीनियर मोशन में होती है. मोटर के इनपुट को अल्टरनेटिंग करंट (AC) या फिर डायरेक्ट करंट (DC) सप्लाई डे कर मोटर को घुमाया जाता है. आगे हम AC सप्लाई पर चलने वाली, DC सप्लाई पर वाली और कुछ स्पेशल मोटर्स के बारे में पढेंगे.
इलेक्ट्रिकल मोटर के प्रकार
(Types of Motor)
AC मोटर्स के प्रकार (Types of ac Motor in Hindi)
1.Induction Motor (इंडक्शन मोटर)
इंडक्शन मोटर्स को असिंक्रोनस मोटर्स (Asynchronous Motors) भी कहा जाता है क्यूंकि यह मोटर्स कभी सिंक्रोनस स्पीड पर रोटेट नहीं होती. जिस स्पीड पर स्टेटर द्वारा तयार हुई मैग्नेटिक फील्ड घुमती है उस स्पीड को सिंक्रोनस स्पीड कहते है.
- Single Phase Induction Motor (सिंगल फेज इंडक्शन मोटर)
इस मोटर के इनपुट में सिंगल फेज AC सप्लाई को जोड़ा जाता है, यह सेल्फ स्टार्ट मोटर नहीं है. इस मोटर का इस्तमाल मिक्सर, क्लीनर्स, वाशिंग मशीन, फैन में किया जाता है.
- Three Phase Induction Motor (थ्री फेज इंडक्शन मोटर)
थ्री फेज IM के थ्री फेज स्टेटर वाइंडिंग को थ्री फेज सप्लाई से जोड़ा जाता है, थ्री फेज सप्लाई के कारण से स्टेटर रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड तयार करता है. वह रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड एयर गैप के अंदर घुमती है और रोटर को लिंक भी होती है, लिंक होने के कारण से रोटर वाइंडिंग के अंदर EMF इनडूस होता है और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के कारण रोटर घुमने लगता है. यह एक सेल्फ स्टार्ट मोटर है, इसका इस्तमाल रेलवेज, क्रेन, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रीज पम्पस, लेथ मशीन, ड्रिलिंग मशीन के अंदर किया जाता है.
2.Synchronous Motor (सिंक्रोनस मोटर)
यह एक डबली एक्सटायटेड मोटर है मतलब इस मोटर के अंदर दो सप्लाई का इस्तमाल किया जाता है. सिंक्रोनस मोटर सेल्फ स्टार्ट मोटर नहीं है इसको स्टार्ट करने के लिए स्टार्टिंग मेथड्स की जरुरत पड़ती है. इस मोटर के रोटर का स्पीड और स्टेटर के रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड का स्पीड सेम होता है इसीलिए इस मोटर को सिंक्रोनस मोटर कहते है. यह मोटर कांस्टेंट स्पीड पर रोटेट होती है इसीलिए इसका इस्तमाल जहा पर कांस्टेंट स्पीड की जरुरत होती है वहा पर किया जाता है, जैसे की कोम्प्रेस्सोर्स, रोलिंग मिल्स और पॉवर फैक्टर ठीक करने के लिए भी सिंक्रोनस मोटर का इस्तमाल किया जाता है.
3.Linear Induction Motor (लीनियर इंडक्शन मोटर)
- Single-Sided Linear Induction Motor (सिंगल साइडेड लीनियर इंडक्शन मोटर)
यह मोटर इलेक्ट्रिकल इनपुट को मैकेनिकल लीनियर मोशन आउटपुट में बदल देती है. इस मोटर की रचना नॉर्मल इंडक्शन मोटर से बिलकुल अलग होती है, इस मोटर में एक स्टेटर होता है और एक रोटर (रिएक्शन प्लेट) होता है.
- Double-Sided Linear Induction Motor (डबल साइडेड लीनियर इंडक्शन मोटर)
यह मोटर भी इलेक्ट्रिकल इनपुट को लीनियर मोशन में बदल देती है लेकिन इस मोटर के अंदर दो स्टेटर और एक रोटर का इस्तमाल किया जाता है. पहले दो स्टेटर को एक जगह पर फिक्स किया है और दोनों के बिच का एयर गैप कम से कम रखा जाता है और बादमे उस एयर में रोटर (रिएक्शन प्लेट) को डाला जाता है. लीनियर इंडक्शन मोटर्स का इस्तमाल स्लाइडिंग डोर्स, लीनियर एक्सेलेटर्स, ट्रावेलिंग क्रेन्स के अंदर किया जाता है.
DC मोटर्स के प्रकार (Types of DC Motors in Hindi)
1.DC Series Motor (DC सीरीज मोटर)
2.DC Shunt Motor (DC शंट मोटर)
3.DC Compound Motor (DC कंपाउंड मोटर)
4.BLDC (Brush Less Direct Current) Motor (ब्रश लेस डायरेक्ट करंट मोटर)
5.PMDC (Permanent Magnet Direct Current) motor (परमानेंट मैगनेट डायरेक्ट करंट मोटर)
स्पेशल मोटर्स के प्रकार (Types of Special Motors in Hindi)
1.Reluctance Motor (रिलकटन्स मोटर)
2.Stepper Motor (स्टेपर मोटर)
- Variable Reluctance Stepper Motor (वेरिएबल रिलकटन्स स्टेपर मोटर)
- Permanent Magnet Stepper Motor (परमानेंट मैगनेट स्टेपर मोटर)
- Hybrid Stepper Motor (हाइब्रिड स्टेपर मोटर)
3.Hysteresis Motor (हिस्टैरिसीस मोटर)
4.Servo Motor (सर्वो मोटर)
- AC Servo Motor (AC सर्वो मोटर)
- DC Servo Motor (DC सर्वो मोटर)
5.Printed Circuit Board Motor (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड मोटर)
6.Universal Motor (यूनिवर्सल मोटर)
यह भी पढ़े👇
इस पोस्ट में हमने AC मोटर्स के प्रकार, DC मोटर्स के प्रकार और स्पेशल मोटर्स के सिर्फ प्रकार के बारे में पढ़ा अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए हुए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते है. अगर यह आपको अछि लगी तो कमेंट में जरुर लिखे और कोई सुजाव होगा तो भी लिखिए. ||धन्यवाद🙏||
0 टिप्पणियाँ