Synchronous Motor in Hindi Detail

 मोटर्स का इस्तमाल इंडस्ट्रीज, रेलवेज और बहोत सारे जगह पर किया जाता है, लेकिन सब जगह पर इंडक्शन मोटर्स का इस्तमाल नहीं किया जाता क्यूंकि कही जगह पर कांस्टेंट स्पीड की भी जरुरत पड़ती है इसीलिए सिंक्रोनस मोटर्स का इस्तमाल किया जाता है. इस पोस्ट में हम थ्री फेज सिंक्रोनस मोटर क्या है, कैसे काम करती है, सिंक्रोनस मोटर का कंस्ट्रक्शन, सिंक्रोनस मोटर को कंडेंसर के तरह कैसे इस्तमाल किया जाता है यह सब जानेंगे.


What is Synchronous Motor (सिंक्रोनस मोटर क्या है?)

यह एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल डिवाइस है मतलब यह मोटर इलेक्ट्रिकल एनर्जी को रोटेटिंग मैकेनिकल एनर्जी में कन्वर्ट करती है. यह मोटर हमेशा कांस्टेंट स्पीड पर घुमती है इसीलिए इस मोटर को सिंक्रोनस मोटर कहते है. सिंक्रोनस मोटर एक डबल्ली एक्सटायटेड (Doubly Excited) मोटर है, मतलब इस मोटर के अंदर दो सप्लाई का इस्तमाल किया जाता है. इस मोटर में आर्मेचर वाइंडिंग स्टेटर पर होती है और उस वाइंडिंग को थ्री फेज AC सप्लाई को जोड़ा जाता है, फील्ड वाइंडिंग रोटर पर होती है और उसे DC को जोड़ा जाता है.


What is Synchronous Speed (सिंक्रोनस स्पीड क्या है?)

जब स्टेटर को थ्री फेज से जोड़ा जाता है तब स्टेटर रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड तयार करता है और वह फील्ड एयर गैप के अंदर घुमती है, जिस स्पीड से वह रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड घुमती है उस स्पीड को सिंक्रोनस स्पीड कहते है. एक बात हमेशा याद रखिये सिंक्रोनस स्पीड मैग्नेटिक फील्ड का होता रोटर का नहीं.

Synchronous Speed Formula (सिंक्रोनस स्पीड का फार्मूला)

Ns=(120xF)/P r.p.m

Ns=सिंक्रोनस स्पीड 

F=सप्लाई की फ्रीक्वेंसी 

P=स्टेटर के पोल

सप्लाई की फ्रीक्वेंसी सिंक्रोनस स्पीड से सीधे आनुपातिक (Directly Proportional) है, मतलब जब फ्रीक्वेंसी कम या फिर जादा होगी तो सिंक्रोनस स्पीड भी कम या फिर जादा होगा. लेकिन स्टेटर के पोल सिंक्रोनस पोल से व्युत्क्रमानुपाती (inversely proportional) है, मतलब जब पोल को बढाया जायेगा तब सिंक्रोनस स्पीड कम होगा और जब पोल को कम किया जायेगा तब सिंक्रोनस स्पीड बढेगा, मोटर्स के अंदर स्टेटर के पोल फिक्स और सम संख्या (2,4,6,......) में होते है.


Working Principle of Synchronous Motor (सिंक्रोनस मोटर का काम करने का सिद्धांत)

जब थ्री फेज सप्लाई को स्टेटर पर रखी हुई आर्मेचर वाइंडिंग से जोड़ा जाता है और सप्लाई को चालू किया जाता है तब वाइंडिंग में से करंट बहना चालू होता है और करंट बहने के कारण से स्टेटर रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड तयार करता है और वह मैग्नेटिक फील्ड एयर गैप के अंदर सिंक्रोनस स्पीड से घुमती है. जब रोटर पर रखी हुई फील्ड वाइंडिंग को DC सप्लाई दिया जाता है तब रोटर स्टेटिक मैग्नेटिक फील्ड तयार करता है. स्टेटर की मैग्नेटिक फील्ड एयर गैप के अंदर घुमती है और उस मैग्नेटिक फील्ड के साथ रोटर की स्टेटिक मैग्नेटिक फील्ड और रोटर घुमने की कोशिश करते है, लेकिन स्टेटर के फील्ड का स्पीड जादा होने के कारण स्टेटिक फील्ड और रोटर घूम नहीं पाते मतलब यह सेल्फ स्टार्ट मोटर नही है.


Why Synchronous Motor is Not-Self Starting? (क्यों सिंक्रोनस मोटर स्व शुरू नहीं है?)

रोटर के पोल फिक्स रहते है लेकिन स्टेटर के पोल बहोत ही जादा स्पीड से बदलते रहते है, रोटर के पोल भी स्टेटर के पोल के साथ घुमने की कोशिश करते है, लेकिन स्टेटर पोल का स्पीड जादा होने के कारण एक बार क्लॉकवाइज घुमते है और दूसरी बार एंटीक्लॉकवाइज घुमते है इसीलिए रोटर को स्टार्टिंग टार्क झिरो मिलता है और रोटर घूम नहीं पाता.


Construction of Synchronous Motor (सिंक्रोनस मोटर का निर्माण)

सिंक्रोनस मोटर और सिंक्रोनस जनेरटर की रचना एक जैसे ही होती है, इसीलिए सिंक्रोनस मोटर को सिंक्रोनस जनरेटर की तरह भी इस्तमाल किया जाता है. इस मोटर स्टेटर और रोटर यह दो महत्वपूर्ण पार्ट है.

STATOR (स्टेटर)

यह मोटर का स्टेशनरी पार्ट है, स्टेटर को बनाने के लिए सिलिकॉन स्टील (Silicon Steel) से बनाई हुई लेमीनेशन्स (Laminations) का इस्तमाल करते है. लेमीनेशन्स स्टेटर के अंदर होने वाला एड्डी करंट लोस (Eddy Current Losss) कम करता है और सिलिकॉन स्टील हिस्टैरिसीस लोस (Hysteresis Loss) कम करता है. स्टेटर पर जो स्लोट्स होते है उनमे आर्मेचर वाइंडिंग को डाला जाता है और थ्री फेज AC सप्लाई से जोड़ा जाता है.

ROTOR (रोटर)

यह मोटर का रोटेटिंग पार्ट है, रोटर को बनाने के लिए भी सिलिकॉन स्टील से बनाई हुई लेमीनेशन्स का इस्तमाल किया जाता है. रोटर पर फील्ड वाइंडिंग को रखा जाता है और DC सप्लाई से जोड़ते है. सिंक्रोनस मोटर के अंदर दो प्रकार रोटर्स इस्तमाल किये जाते है.

  • Salient Pole Rotor (सैलीयंट पोल रोटर)
  • Non-Salient Pole Rotor or Cylindrical Rotor (नॉन सैलीयंट पोल रोटर or सिलिंड्रीकल रोटर)


यह भी पढ़े👇

👉DC मोटर

👉सिंगल फेज इंडक्शन मोटर

👉थ्री फेज इंडक्शन मोटर

👉लीनियर इंडक्शन मोटर


इस पोस्ट में हमने सिंक्रोनस मोटर क्या है? सिंक्रोनस मोटर कैसे काम करती है? सिंक्रोनस स्पीड क्या है? आदि के बारे में पढ़ा. सिंक्रोनस मोटर बाकि मोटर्स से समजने में थोड़ी मुश्किल है लेकिन DC मोटर्स और इंडक्शन मोटर के बारे में आपको अछसे पता होगा तो समजने में आसान है. अगर यह पोस्ट आपको अछि लगी तो कमेंट में जरुर लिखे, कुछ सवाल और कोई सुजाव होगा तो भी कमेंट में लिखे ||धन्यवाद🙏||

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ