How To Calculate Electricity Bill?
(इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे कैलकुलेट करे?)
इलेक्ट्रिसिटी हमारे सबके घर में होती है और उस
इलेक्ट्रिसिटी का हमें हर महीने बिल भरना पड़ता है. अगर हम ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी का
इस्तमाल करेंगे तो जादा बिल आयेगा और कम इलेक्ट्रिसिटी का इस्तमाल करेंगे तो कम
बिल आयेगा मतलब इलेक्ट्रिसिटी का बिल उपभोक्ता पर निर्भर है. लेकिन कभी
इलेक्ट्रिसिटी हमने जादा इस्तमाल नहीं की होती है फिर भी इलेक्ट्रिसिटी का बिल
जादा आता है इसीलिए इलेक्ट्रिसिटी बिल के बारे जानकारी होना जरुरी है. भारत के हर स्टेट
में इलेक्ट्रिसिटी देने वाली कंपनिया अलग अलग होती है, किसी जिल्हे में गवर्नमेंट
इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करता है तो किसी जिल्हे में प्राइवेट कंपनिया भी
इलेक्ट्रिसिटी देते है.
आपके घर पर आने वाला बिल पाच या फिर छे चार्जेज
को मिला कर आता है जैसे की एनर्जी चार्ज (Energy Charge), फिक्स्ड चार्ज (Fixed charge), फ्यूल सरचार्ज (Fuel Charge), व्हीलिंग चार्ज (Wheeling Charge), इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी (Electricity Duty), ओदर चार्जेज (Other Charges).
What is Units (यूनिट्स क्या होते है?)
आप किसी भी कंपनी का बिल देख लो उस बिल पर आपने
महीने मे कितने यूनिट्स इस्तमाल किये वह लिखा हुआ होता है. एक यूनिट मतलब 1000W or
1KW, अगर आपके बिल पर 138 यूनिट्स लिखे हुए है मतलब आपने 138000W (138*1000W) एनर्जी का इस्तमाल किया है.
How to Check Electricity Bill?
(इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे चेक करे?)
अभी एक प्राइवेट इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाले
इलेक्ट्रिसिटी बिल का उदहारण लेते है. समजो 138 यूनिट्स आपने महीने में इस्तमाल किये
है. उस बिल के अनुसार 0-100 तक आपको Rs.3.46 प्रति यूनिट आपको भरने
पड़ेंगे, 101-300 तक आपको प्रति यूनिट Rs.7.43 भरने पड़ेंगे, 301-500
तक आपको प्रति यूनिट Rs.10.22 भरने पड़ेंगे, और अगर 500 के ऊपर
यूनिट्स जाते है तो आपको प्रति यूनिट Rs.11.73 भरने पड़ेंगे.
0-100-Rs.3.46
101-300-Rs.7.43
301-500-Rs.10.22
Unit>500-Rs.11.73
हर कंपनी का प्रति यूनिट चार्ज सेम नहीं होता है, हर
कंपनी के प्रति यूनिट रुपये अलग अलग होते है. यह सिर्फ हमारे घर में इस्तमाल किये
जाने इलेक्ट्रिसिटी के लिया है. इंडस्ट्रीज के लिए, कोलेजेस के लिए, अग्रीकल्चर के
लिए प्रति यूनिट रुपये कम या फिर जादा भी हो सकते है.
1) Energy Charges (एनर्जी चार्जेज)
एनर्जी चार्जेज आपने कितने यूनिट्स इस्तमाल किया
उन पर निर्भर है. 138 यूनिट्स का उदहारण लेते है. 0-100 से लेके
यूनिट्स को आपको Rs.3.46 से गुणा करना पडेगा. और 100-300 यूनिट्स के
लिए आपको Rs.7.43 से गुणा करना पडेगा. लेकिन 101-300 के बिच में
सिर्फ 38 यूनिट्स है, इसीलिए 38 यूनिट्स को Rs.7.43 से गुणा
करेगे.
(a) 100*3.46=Rs.346
(b) 38*7.43=Rs.282.34
a+b=346+282.34=Rs.628.34
2)
Fixed charge (फिक्स्ड चार्ज) =Rs.100
3) Wheeling Charge (व्हीलिंग चार्ज) =Rs.200.10
4) Fuel Surcharge (फ्यूल सरचार्ज) =Rs.0.00
5) Other Charge (ओदर चार्ज) =
Rs.0.00
6) Electricity Duty (इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी) =Rs.148.55
Total=1+2+3+4+5+6
=
Rs.628.34+ Rs.100+ Rs.200.10+ Rs.0.00+ Rs.0.00+ Rs.148.55
=Rs.1076.99
हम जीतनी बिजली इस्तमाल करते है उसके आलावा भी बाकि
के चार्ज हमें भरने पड़ते है.
How to Calculate Electricity Load of Our Home
(घर का इलेक्ट्रिकल लोड कैसे निकाले?)
समजो हमारे घर में पाच फैन (Five Fans), सात बल्ब (Seven Bulbs), एक टीवी (One TV), और एक वाशिंग मशीन (One Washing Machine) है. अभी आपको हर उपकरण का watt उस उपकरण पर देखना पडेगा या फिर
आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है. समजो एक फैन 80W, एक बल्ब 20W, टीवी 100W, वाशिंग
मशीन 320W की है.
1) फैन =80W*5 फैन*6 घंटे*30
दिन=72000W (72KW)
एक फैन का watt 80W है इसीलिए 80W लिखा है, पाच
फैन है इसीलिए 5 से गुणा किया है, एक दिन में छे घंटे फैन्स को चलाते है इसीलिए 6
से गुणा किया है और एक महीने का बिल निकलना है इसीलिए 30 से गुणा किया है.
2) बल्ब =20W x 7बल्ब x 8घंटे x 30दिन =33600 W (33.6KW=34Kw)
3) टीवी =100W x 1टीवी x 5घंटे x 30दिन =15000 W (15KW)
4) वाशिंग मशीन =320W x 1वाशिंग मशीन x 2घंटे x 30दिन=19200 W (19.2KW=20Kw)
Total=1+2+3+4=72Kw+34Kw+15Kw+20Kw=141
KWh=141 Units
How to Reduce Electricity Bill
(इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे कम करे?)
इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम करने के लिए आपके घर में
जो ज्यादा watt के बल्ब है, जैसे की 100w या फिर 40w उन्हें बदल कर आपको 10w या
फिर उससे भी कम watt के बल्ब लगाने पड़ेंगे. फैन में होना वाला कैपासिटर (कंडेंसर)
अगर पुराना हो गया होगा तो उसे बदलना जरुरी है. अगर आपके घर में सिंगल फेज इंडक्शन
मोटर होगी, तो उसके अंदर होने वाला कैपासिटर पुराना हुआ होगा तो उसे भी बदलना जरुरी
है.
यह भी पढ़े👇


0 टिप्पणियाँ